Hindi Lyrics

व्रत करो हे बीबी सोमवार का लिरिक्स VRAT KARO HE BEBE BHAJAN LYRICS

VRAT KARO HE BEBE BHAJAN LYRICS

व्रत करो हे बेबे सोमवार का,
वरत करो हे बेबे सोमवार का,
आए सोमवार ने शिव जी सींचू,
के भोले घर आवेंगे।

व्रत करो हे बेबे मंगलवार का,
वरत करो हे बेबे मंगलवार का,
आए मंगलवार ने चुरमा बाँटू,
बालाजी घर आवेंगे।

व्रत करो हे बेबे बुधवार का,
वरत करो हे बेबे बुधवार का,
आए बुधवार ने बेटी मत घालो,
बुद्ध देव घर आवेंगे।

व्रत करो हे बेबे वीरवार का,
वरत करो हे बेबे वीरवार का,
आए वीरवार ने केला सींजो,
नारायण घर आवेंगे।

व्रत करो हे बेबे शुक्रवार  का,
वरत करो हे बेबे शुक्रवार का,
आए शुक्रवार ने लड़के जीमाओ,
संतोषी माँ घर आवेंगे।

व्रत करो हे बेबे शनिवार का,
वरत करो हे बेबे शनिवार का,
आए शनिवार ने पीपल सींचो के,
संकट कट जावेंगे।

व्रत करो हे बेबे ऐतवार का,
वरत करो हे बेबे ऐतवार का,
आए ऐतवार ने नमक मत खाओ,
सूर्य देव घर आवेंगे।

व्रत करो हे बीबी बड़ी आठम का,
आये आठम ने कन्या जीमाओ,
के देवी घर आवेंगे।

व्रत करो हे बीबी बड़ी ग्यारस,
आए ग्यारस ने अन्न मत खाओ,
विष्णु जी घर आवेंगे।

व्रत करो हे बीबी बड़ी अमावस का,
आए अमावस ने पंडित जीमाओ के,
के पितर घर आवेंगे। 

Also Read  मैं बरसाने की राधा तू नन्द गाम ग्वाला सै लिरिक्स MAIN BARSAANE KI RADHA TU NAND GANV GVALA SE LYRICS-PRIYANKA CHAUDHARY

Leave a Comment