Hindi Lyrics

तेरी काया की हवेली बन्दे TERI KAAYA KI HAVELI BANDE LYRICS

TERI KAAYA KI HAVELI BANDE LYRICS

तेरी काया की हवेली बन्दे,
एक दिन ढह जाएगी,
एक दिन ढह जाएगी,
रे बन्दे, एक दिन ढह जाएगी,
कोई रोक ना पाएगा,
दुनीयाँ बस देखती रह जाएगी,

काया को तू रोज सजाता,
देख देख इसको इतराता,
नहीं जानता ये तो धोखा,
एक दिन दे जाएगी,
तेरी काया की हवेली बन्दे,
एक दिन ढह जाएगी।

ये भी करलू वो भी करलू,
जोड़ जोड़ मैं इतना धर लू,
ना हो पूरी तेरे मन की,
मन में रह जाएगी,
तेरी काया की हवेली बन्दे,
एक दिन ढह जाएगी।

जीवन तेरा बचा है थोड़ा,
रुकता नहीं समय का घोड़ा,
एक दिन तुझको तेरी उमरिया,
अलविदा कह जाएगी,
तेरी काया की हवेली बन्दे,
एक दिन ढह जाएगी।

होगा एक दिन काल सिराहने,
तेरी अजमेरिया एक ना माने,
रोक सके ना मौत तुझे,
बस ठाके ले जाएगी,
तेरी काया की हवेली बन्दे,
एक दिन ढह जाएगी।

Also Read  मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी भजन लिरिक्स MAIN TO GHAR KO HI MANDIR BANAUNGI BHAJAN LYRICS

Leave a Comment