TERA KARTA RAHATA WAIT BABA DHUNE PE LYRICS SHIV BHAJAN LYRICS
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट (इन्तजार) बाबा धुणें पे,
रोज करुण धुणें की सेवा, रोज करुण धुणें की सेवा,
सुण ले नाथ निरंजन देवा, सुण ले नाथ निरंजन देवा,
मन्ने एक बार आके भेंट बाबा, धुणें पे,
मन्ने एक बार आके भेंट बाबा, धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरी भक्ति का ढंग ना जाणूं, तेरी भक्ति का ढंग ना जाणूं,
सही गलत ने ना नहीं पहचाणूं, सही गलत ने ना नहीं पहचाणूं,
मेरी सुण नाथों के सेठ, बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
भगमां बाणा, सर पे पगड़ी, भगमां बाणा, सर पे पगड़ी,
तेरे नाम की माळा पकड़ी, तेरे नाम की माळा पकड़ी,
तेरा रोज बुहारूँ गेट (दरवाजा )
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
ले ली समाधी सुरेड़े गाँव में, ले ली समाधी सुरेड़े गाँव में,
महेंद्र लीन स तेरे नाम में, महेंद्र लीन स तेरे नाम में,
मुकेश की हर अल सेठ बाबा धुनें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,
तेरा करता रहता वेट बाबा धुणें पे,