SUN BHOLE DILLI SHAHAR KI KARVA DE SAIR LYRICS
ओ सुन भोळे,
मोहे दिखा दे इंडिया गेट,
सैर दिल्ली की करवा दे,
सुण गौरा,
म्हारा नंदी होज्या लेट,
जाम में हमें फँसवा दे,
ओ सुन भोळे,
मोहे दिखा दे इंडिया गेट,
सैर दिल्ली की करवा दे,
नंदी को तू छोड़ यही पे,
कार में घूमण जावेंगे,
याम का धोरा,
लाल किले पे खाना पीना खावेंगे,
ओ भोले खाने के बढ़ गए रेट,
यही पर खाना खिलवा दे,
सुण गौरा,
म्हारा नंदी होज्या लेट,
जाम में हमें फँसवा दे,
ओ सुन भोळे,
मोहे दिखा दे इंडिया गेट,
सैर दिल्ली की करवा दे,
जमना जी की धोरे,
बसता प्यारा गोकुल धाम है,
चाले तो चाल वहीँ पर,
जहाँ बसते राधे श्याम हैं,
जमना जी की धोरे,
बसता प्यारा गोकुल धाम है,
चाले तो चाल वहीँ पर,
जहाँ बसते राधे श्याम हैं,
सुन भोले म्हारी हो ज्या उनसे भेंट,
दरश उनके भी करवा दे,
सुण गौरा,
म्हारा नंदी होज्या लेट,
जाम में हमें तू फँसवा दे,
ओ सुन भोळे,
मोहे दिखा दे इंडिया गेट,
सैर दिल्ली की करवा दे,