Hindi Lyrics

सासु बूझे बहुड़ ते तू के लायी सै पीहर से लिरिक्स SASU PUCHHE BAHU TE LYRICS

SASU PUCHHE BAHU TE LYRICS

सासु बूझे बहुड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से,
साँची साँच बता दूँ रे सासु,
के ल्याई हूँ पीहर ते,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी।

मेरी चुंदड़ी में पूजा हो रही,
गौरी नंद गणेश की,
मेरी चूँदरी में शेरवाली,
आठ पहर विश्राम करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी।
सासु बूझे बहुहड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से।

मेरी चूँदरी में ब्रह्मा विष्णु,
शंकरजी भी वास करे
मेरी चूँदरी में लक्ष्मी गायत्री,
पार्वती भी वास करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी।
सासु बूझे बहुहड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से।

मेरी चूँदरी में राम और लक्ष्मण,
सीताजी भी वास करे
मेरी चूँदरी में हनुमानजी,
सारी दुनिया परणाम करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी।
सासु बूझे बहुहड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से।

मेरी चूँदरी में सत्संग होरया,
सतगुरूजी उपदेश करे
जब सतगुरु उपदेश करे,
ये सारी दुनिया ध्यान करे,
मैं ऐसी ल्याई चूँदरी।
सासु बूझे बहुड़ ते,
तू के लायी सै पीहर से।

Also Read  Janaja Lyrics – Gulzaar Chhaniwala

Leave a Comment