Hindi Lyrics

साथ हम रहें Saath Hum Rahein Lyrics In Hindi

Saath Hum Rahein Lyrics in Hindi sung by Jubin Nautiyal from the movie Drishyam 2 (2022). This song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by Rockstar DSP. Starring Ajay Devgn and Shriya Saran.

Saath Hum Rahein Song Details

📌 Song TitleSaath Hum Rahein
🎞️ Movie/AlbumDrishyam 2 (2022)
🎤 SingerJubin Nautiyal
✍️ LyricsAmitabh Bhattacharya
🎼 MusicRockstar DSP
🏷️ Music LabelPanorama Music

Saath Hum Rahein Lyrics In Hindi

जले जब सूरज
तब साथ हम रहें
ढले जब चंदा
तब साथ हम रहें

हँसी जब छलके
तब साथ हम रहें
हों भीगी पलकें
तब साथ हम रहें

खुद की परछाईयाँ
चाहे मूह मोड़ लें
वास्ता तोड़ लें
तब भी साथ हम रहें

है हमें क्या कमी
हम बिछा कर ज़मीन
आस्मा ओढ़ लें
यूँ ही साथ हम रहें

जले जब सूरज
तब साथ हम रहें
ढले जब चंदा
तब साथ हम रहें

हँसी जब छलके
तब साथ हम रहें
हों भीगी पलकें
तब साथ हम रहें

खुशरंग जिस तरहा
है ज़िंदगी अभी
इसका मिज़ाज ऐसा ही
उम्र भर रहे, उम्र भर रहे

भूले से भी नज़र
लग जाए ना कभी
मासूम खूबसूरत ही
इस क़दर रहे, इस क़दर रहे

जो बादल छाए
तब साथ हम रहें
बहारें आयें
तब साथ हम रहें

Also Read  दृश्यम Drishyam 2 Title Lyrics In Hindi

जले जब सूरज
तब साथ हम रहें
ढले जब चंदा
तब साथ हम रहें

दिन इतमीनान के
या इंतेहाँ के
जो भी नसीब हों

मिलके बाँटते रहें
बाँटते रहें

काँटों के बीच से
थोड़ा संभाल के
नाज़ुक सी पत्तियाँ
मिलके छाँटते रहें
छाँटते रहें

दिखें जब तारे
तब साथ हम रहें
बुझें जब सारे
तब साथ हम रहें
जले जब सूरज

Leave a Comment