Hindi Lyrics

जो नर पीवे सतसंग का प्याला लिरिक्स JO NAR PIVE SATSANG KA PYALA LYRICS

JO NAR PIVE SATSANG KA PYALA LYRICS

जो नर पीवे सतसंग का प्याला लिरिक्स
Jo Nar Pive Satsang Ka Pyala Lyrics
Satsangi Bhajan Lyrics in Hindi
Pallavi Narang Ji Bhajan Lyrics in Hindi
जो नर पीवे सतसंग का प्याला,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

मस्तक रोग लगा बड़ा भारी,
ऊपर करके चलने को,
गुरु चरणा में शीश झुकाल्यो,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

मैं का रोग लगा बड़ा भारी,
बुरा भला सब देखन को,
इन नैया ते दर्शन कर ल्यो,
इन नैया ते दर्शन कर ल्यो,
सभी पाप कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

कानन रोग लगा बड़ा भारी,
बुरा भला सब सुनने को,
इन कानों से सुनों भागवत,

सभी पाप कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

जिव्हा रोग लगा बड़ा भारी,
गाली गुपता करने को,
इस जिव्हा से करो कीर्तन,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

हाथन रोग लगा बड़ा भारी,
मारा पीटी करने को,
इन हाथों से दान करो तुम,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

पैरन रोग लगया बड़ा भारी,
सॉन्ग सिनेमा देखन को,
इन पैरों से तीरथ कर लो,
सभी पाप कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,

Also Read  मैं के कारण मिले MAIN KE KARAN MILE DHOOL ME BADE BADE BALWAN LYRICS-NARENDRA KAUSHIK

Leave a Comment