Hindi Lyrics

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा भजन लिरिक्स NA CHODIYE TU HATH BHOLE MERA BHAJAN LYRICS TERE BINA JEE NA LAGDA LYRICS

NA CHODIYE TU HATH BHOLE MERA BHAJAN LYRICS TERE BINA JEE NA LAGDA LYRICS

की जिक्र करता है दिल, शुबहा शाम तेरा,

गिरतें हैं आँसू तो बनता है, नाम तेरा,

किसी और को क्यों देखें ये आँखें प्यारे,

जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा,

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा,

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा

मेरे जिणे का सहारा नाम तेरा,

के तेरे बिन जी ना लगदा,

बात दिल वाली कहीं कही जाए ना,

बात दिल वाली कहीं कही जाए ना,

पल भर की,भी दूरी सही जाए ना,

तेरे संग रौशन,

तेरे संग रौशन, नहीं तो अँधेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा,

प्रीत तेरे संग जोगिया लगाईं है,

प्रीत तेरे संग जोगिया लगाईं है,

नाम ज़िन्दगी भी तेरे ही लिखाई है,

नाम ज़िन्दगी भी तेरे ही लिखाई है,

तू ही चाँद रात तू ही सवेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा,

मेरे मन का कमल खिल जानें दे,

मेरे मन का कमल खिल जानें दे,

बस एक बार भोले मिल जानें दे,

Also Read  तू अपने भीतर झाँक बावळे और ना छोड़ लिरिक्स TU APANE BHEETAR JHANK BAWALE AURA NE CHHOD LYRICS NARENDRA KAUSHIK

बस एक बार भोले मिल जानें दे,

एहसान ये,

एहसान ये “कमल सिंह” (लेखक) वथेरा (प्रयाप्त),

के तेरे बिना जी ना लगदा

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा,

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा,

ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,

के तेरे बिना जी ना लगदा

मेरे जिणे का सहारा नाम तेरा,

के तेरे बिन जी ना लगदा,

Leave a Comment