Hindi Lyrics

मेरा मात पिता हर राया मीनिंग MERA MAAT PITA HAR RAAYA MEANING HINDI

MERA MAAT PITA HAR RAAYA MEANING HINDI

कर कृपा, प्रितपालन लागा, (हे ईश्वर कृपा करो, आप पालन हार हो )
करि तेरा कराया, (सभी आप के द्वारा ही होता है )
मेरा मात पिता हर राया, (आप ही मेरे माता पिता हैं, आप ही राजा के समान असीम हैं )
मेरा मात पिता हर राया।

सोइ कराए जो ठुड भावै, ( आप वही करवाओ जो आपको पसंद हो )
मोहि सयानप कछु ना आवे, (मुझे कुछ भी नहीं आता है, मैं नादाँ हूँ )
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
कर कृपा, प्रितपालन लागा,
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
मेरा मात पिता हर राया।

हम बारीक तो शरणाई, (मैं तो बालक हूँ और आपकी शरण में हूँ )
प्रभ आपे पैझ रखाई, (हे ईश्वर आप ही मेरा मान रखोगे)
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
कर कृपा, प्रितपालन लागा,
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
मेरा मात पिता हर राया।

जीव जन्त तेरे धारे, (जीव जंतु सभी आपकी ही रचना हैं )
प्रभ डोरी हाथ तुम्हारे, (हे ईश्वर हमारी डोरी आपके हाथों में है )
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
कर कृपा, प्रितपालन लागा,
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
मेरा मात पिता हर राया।

Also Read  विण बोलियां सब कीछ जाणदा लिरिक्स VIN BOLEYA SABH KISH JANADA LYRICS

जीवे करावे सूं करना, (आप जो हमसे कुछ करवाओगे हम वही करेंगे )
नानक दास तेरी शरण, (हे ईश्वर हम आपकी शरण में हैं )
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
कर कृपा, प्रितपालन लागा,
करि तेरा कराया,
मेरा मात पिता हर राया,
मेरा मात पिता हर राया।

Leave a Comment