Hindi Lyrics

केसरिया तेरा Kesariya Song Lyrics in Hindi

Kesariya Lyrics in Hindi

📌 Song TitleKesariya
🎞️ Movie/AlbumBrahmastra (Year-2022)
🎤 SingerArijit Singh
✍️ LyricsSamar Shahpuri, Anwar Gujurati
🎼 MusicPritam
🏷️ Music LabelT-SeriesSony Music India.

Kesariya Lyrics In Hindi

मुझको.. इतना बताये कोई
कैसे तुझसे.. दिल ना लगाए कोई
रब्बा ने तुझको बनाने में
कर दी है हुस्न की खाली तिजोरियाँ
काजल की सिहाई से लिखी
है तूने जाने कितनो की
लव स्टोरियाँ

केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाऊँ

केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाऊँ

शिवा, ईशा का मतलब जानते हो तुम, पार्वती
अब शिवा का साथ पार्वती नहीं देगी तो कौन देगा

पतझड़ के मौसम में भी रंगी चनारो जैसी
झनके सन्नाटो में तू वीणा के तारो जैसी…
हम्म… सदियों से भी लम्बी ये
मन की अमावसे हैं
और तू फुलझड़ियों वाले त्योहारों जैसी

चंदा भी दीवाना है तेरा
जलती है तुझसे सारी चकोरियाँ
काजल की सिहाई से लिखी
है तूने जाने
कितनो की लव स्टोरियाँ[लव स्टोरियाँ]

केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाऊँ

Also Read  येई रे (Honey Singh) Yai Re Lyrics in Hindi – Yo Yo , Iulia Vantur

केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाऊँ

केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
इश्क़ है पिया
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
इश्क़ है पिया
पिया इश्क़ है पिया
इश्क़ है पिया

केसरिया.. तेरा
इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ

Leave a Comment