JAY JAY HANUMAN MAHAPRABHO LYRICS In Hindi
जय जय जय हनुमान महाप्रभो,
जय अंजनी के लाला,
महाबीर बजरंगबली,
संकट हरने वाला।
सात समुंदर लांघ गयो ये,
पलक झपकते भाई,
मुंदरी दीन्ही सिया सुध लीन्ही,
लंका जारी धाई,
तूँ अलबेला राम का चेला,
सिया सुध लेने वाला,
महाबीर बजरंग बली,
संकट हरने वाला।
अहि रावण को मार गिरायो,
सबके संकट टाले,
राम लखन के प्राण बचाये,
सगरे असुर पछाड़े,
संकट मोचन नाम तिहारो,
काम तुम्हारा आला,
महाबीर बजरंग बली,
संकट हरने वाला।
जब जब संकट आयो प्रभु पर,
तब तब भयो सहाई,
तुम्हारे बल की भरत से रघुवर,
निज मुख करत बड़ाई,
राजेन्द्र राम भजन में हनुमत,
रहता है मतवाला,
महाबीर बजरंग बली,
संकट हरने वाला।
जय जय जय हनुमान महाप्रभो,
जय अंजनी के लाला,
महाबीर बजरंग बली,
संकट हरने वाला।