Song Name: Hey Ganpati Bappa Tere Upkar Kabhi Na Singer: Narendra Chanchal Lyrics: Balbir Nirdosh Music Director: Surinder Kohli Album: Aaoji Ganraj Pyare Graphics: Prem Graphics PG. Music Label: Tips Industries Ltd
HE GANAPATI BAPPA TERE UPKAR LYRICS In Hindi
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
पाया तुझसे हमने वो प्यार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।
हर साल भगतो की कुटिया में आते हो,
झोलिया मुरादों से प्रभु भर जाते हो,
झोलिया मुरादों से प्रभु भर जाते हो,
जो भी कोई माँगता है दिल खोल देते हो,
मुरझायी ज़िन्दगी को हरा कर जाते हो,
मुरझायी ज़िन्दगी को हरा कर जाते हो,
मनचाहे फल दिये खोले जो हमारे लिये,
मनचाहे फल दिये खोले जो हमारे लिये,
खुशियों के कभी ना वो भंडार भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।
चोले गुनाहगारो के कर देते साफ़ वो,
भूलें भी हमारी सब कर जाते माफ वो,
भूलें भी हमारी सब कर जाते माफ हो,
तेरी तो अदालत बड़ी है रे सबसे,
कर जाते सबका ही सच्चा इंसाफ हो,
कर जाते सबका ही सच्चा इंसाफ हो,
बड़े दयावान हो करुनानिधान हो,
बड़े दयावान हो करुनानिधान हो,
तेरी मेहरबानियाँ ना सरकार भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।
भाग्य जगा के प्रभु तुम चले जाओगे,
हर घड़ी हर पल याद हमे आओगे,
हर घड़ी हर पल याद हमे आओगे,
अगले वर्ष फिर आना नही भूलोगे,
निर्दोष करुणा की सुधा बरसाओगे,
निर्दोष करुणा की सुधा बरसाओगे,
सिद्धियों के दाता तुम परमो विधाता तुम,
सिद्धियों के दाता तुम परमो विधाता तुम,
हम ना तुम्हारे कभी दरबार भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
पाया तुझसे हमने जो वो प्यार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।