Hindi Lyrics

दृश्यम Drishyam 2 Title Lyrics In Hindi

Drishyam 2 Title Track Lyrics in Hindi sung by Usha Uthup and Vijay Prakash from the movie Drishyam 2 (2022). This song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by Rockstar DSP. Starring Ajay Devgn and Shriya Saran.

Drishyam 2 Title Track Song Details

📌 Song TitleDrishyam 2 Title Track
🎞️ Movie/AlbumDrishyam 2
🎤 SingerVijay Prakash, Usha Uthup
✍️ LyricsAmitabh Bhattacharya
🎼 MusicRockstar DSP
🏷️ Music LabelPanorama Music

Drishyam 2 Title Track Lyrics in Hindi

सच लगता है झूठ जैसा
है ये तेरी आँखों का करम
दृश्यम

जो ये देखती है सच है वो
या है सच होने का भरम
दृश्यम

जितनी भी सुनवाईयां
झूठ की हो सौ दुहाइयाँ
देके रहता है सच की गवाहियां
दृश्यम दृश्यम

शब्दों पे नहीं
दृष्यों पे ध्यान दो
क्यों-की शब्दों में झूठ
छुपने की जगह ढूंढ ही लेता है

लेकिन दृश्य
दृश्य कभी झूठ नहीं बोलते
इसलिए सवाल ये नहीं है के
आपके आँखों के सामने क्या है
सवाल ये है के आप देख क्या रहे हो

झूठ में तोह कई राज़ छुपाते हैं
खा के झूठी सी कसम
दृश्यम दृश्यम

राज़ रह के भी रह नहीं पाता है
ये सच का धरम
दृश्यम दृश्यम

झूठी लड़के लड़ाइयाँ
झूठ देता है सफाइयाँ
लाके रहता है झूठ की तबाहियाँ

Also Read  KOI KAISE UNHE YE SAMJHE LYRICS

दृश्यम दृश्यम
दृश्यम दृश्यम

एक झूठ को छुपाने में तोह
लाखों झूठ पड़ गए कम्
दृश्यम दृश्यम

एक सच काफी तोड़ने के लिए
हर झूठ का अहम्
दृश्यम दृश्यम

झूठ के कारावास में
दम तोड़ने से पहले
देना चाहता है सच को रिहाइयाँ

दृश्यम दृश्यम
दृश्यम दृश्यम

Leave a Comment