Hindi Lyrics

बता मेरे यार सुदामा रै Bata Mere Yaar Sudama Re Lyrics in Hindi

Bata Mere Yaar Sudama Re Lyrics in Hindi

बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता.
हुई कै तकरार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी,
क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी.
रे मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी,
क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी.
टोटे की मार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

सब बच्चो का हाल सुना दे,
मिसरानी की बात बता दे.
रे सब बच्चो का हाल सुना दे,
मिसरानी की बात बता दे.
रे क्यों गया हार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

चाहिए था रे तन्ने पहल में आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा.
रे चाहिए था रे तन्ने पहल में आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा.
क्यों भुल्ला प्यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

इब भी आगया ठीक वक़्त पे,
आज बैठ जा म्रेरे तखत पै.
रे इब भी आगया ठीक वक़्त पे,
आज बैठ जा म्रेरे तखत पै.
जिगरी यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

Also Read  जय श्री राम JAY SHRI RAM JAY SHRI RAM LYRICS In Hindi

आजा भगत छाती पे लालू,
इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ.
रे आजा भगत छाती पे लालू,
इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ.
करूँ साहूकार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया.

Leave a Comment