Barsaat Hui Sari Raat Hui Lyrics
📌 Song Title | BARSAAT Hui Saari Raat Hui |
🎞️ Movie/Album | _ |
🎤 Singer | Kushagra |
✍️ Lyrics | Dushyant Sharma |
🎼 Music | Goldboy |
🏷️ Music Label | JJUST MUSIC |
तेरे नेनो का ये काजल करता हे मुझको पागल
मेरा दिल ले जाए जाना तेरा उड़ता ये आँचल
ये जिल से तेरी आखे कही ले ना जाए साँसे
कितनी प्यारी लगती हो जब भरती हो तुम आहें
टूटे तारे से मांगी वो तू सौगात हुई
बरसात हुई सारी रात हुई
मेरी तुमसे जब मुलाकात हुई
बरसात हुई सारी रात हुई
तेरी मेरी जब मुलाकात हुई
तेरी बेचैनी को समझू तेरी खामोसी को जानू
तेरे दिल में जो बाते हैं हां उनको में पहचानू
बाहो में तुझको भरलू कुछ प्यारी बाते करलु
सुबह से राते करलु थोड़ा जीलू थोड़ा मर लू
मेरी इस धड़कन की जाना तू आवाज़ हुई
बरसात हुई सारी रात हुई
मेरी तुमसे जब मुलाकात हुई
बरसात हुई सारी रात हुई
तेरी मेरी जब मुलाकात हुई
मेरे दिल के इस पने पर तेरी तस्वीर हे जाना
संग तेरे जीना मरना चाहे छूटे सारा जमाना
ख्वाहिस तेरे अम्बर पर बादल बन कर में छाऊ
इस दुनिया जहा की खुशियां तेरे कदमो में बिछाउ
मेरी रातो की निन्दे सारी दुस्वार हुई
बरसात हुई सारी रात हुई
मेरी तुमसे जब मुलाकात हुई
बरसात हुई सारी रात हुई
तेरी मेरी जब मुलाकात हुई
Coming Soon…