BABA MERE KASHT MITA JAIYE AAYA TERE DWARE LYRIC
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
मैं सूं दुखिया जनम जनम का,
हाथ फिरा दे अपने करम का,
मैं सूं दुखिया जनम जनम का,
हाथ फिरा दे अपने करम का,
मन्ने अपने धाम में जगह दीजे,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
लायी परिक्रमा मेहंदीपुर की,
आस लगाई मेहंदीपुर की,
लायी परिक्रमा मेहंदीपुर की,
आस लगाई मेहंदीपुर की,
अपने सीने से मन्न लगा जइये,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
विकास चौधरी के कष्ट मिटा दे,
बाबा इक बर दरस दिखा दे,
विकास चौधरी के कष्ट मिटा दे,
बाबा इक बर दरस दिखा दे,
उत्तम छौंकर जी कलम चला जइये,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे,
आया तेरे द्वारे हो बाबा आया तेरे द्वारे,
बाबा मेरे कष्ट मिटा जइये, आया तेरे द्वारे